MS Dhoni's daughter Ziva Dhoni turns makeup artist for her daddy, Video goes Viral. He might be away from the cricket field for over seven months now but Mahendra Singh Dhoni is never really away from the headlines. The 38-year-old former World Cup-winning captain was recently spotted playing volleyball in the Maldives or going on a tiger safari in Kanha National Park. And now, the ace wicket-keeper-batsman who is eyeing a comeback to competitive cricket in the Indian Premier League 2020, was seen in the company of his five-year-old daughter Ziva catering to him as his makeup artist.
चाहे मालदीव में वालीबॉल खेलने की बात हो या मध्य प्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क में घूमने की, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हर काम के लिए सोशल मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं...अब उन्हें मुंबई में देखा गया जहां वो अपनी बेटी जीवा धोनी के साथ फोटोशूट करा रहे थे....पापा एमएस धोनी के लिए जीवा अब मेकअप आर्टिस्टइस बन गई है....फोटोशूट से पहले मेकअप सेशन के दौरान उनकी बेटी जीवा उनकी मेकअप आर्टिस्ट बन गईं....बता दे पापा धोनी के साथ जीवा का ये क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है....इस वीडियो में जीवा उनकी चेहरे पर एक ब्रश फेरती नजर आ रही हैं...इस दौरान धोनी की हेयर स्टायलिस्ट सपना मोती भवनानी उन्हें करीब से देख रही थीं...
#ZivaDhoni #MSDhoni #ZivaDhoniMakeupArtist